बंद होगी मारुति सुजुकी की शानदार कार ऑल्टो के10

मारुति सुजुकी अपनी सबसे लोकप्रिय कार ऑल्टो के10  को अगले माह से बंद करने जा रही है। 10 साल पहले लांच हुई यह कार अपनी कीमत और जबरदस्त परफॉर्मेंस की वजह से लोगों की पहली पसंद थी, लेकिन अब यह बाजार में नहीं दिखेगी। खबरों की मानें तब कंपनी ने डीलर्स से ऑल्टो के10 की बुकिंग लेना भी बंद कर दिया है। वहीं कई डीलर्स जिनके पास अपना पुराना स्टॉक है उस डीलर्स ने क्लियर कर दिया है। कंपनी से जुड़े लोगों ने बताया कि ऑल्टो के10  की बिक्री बंद होने की मुख्य वजह यह है कि इसमें अभी भी बीएस-4 इंजन का इस्तेमाल हो रहा है जबकि कंपनी अपनी ज्यादातर कारों को बीएस-6 इंजन में अपग्रेड कर चुकी है। इसके अलावा सुजुकी इस कार में बीएस-6 एमिशन नॉर्म्स को अपग्रेड नहीं करेगी इसकारण इसकी बिक्री बंद करने के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं बचता है। दरअसल कंपनी ने कुछ समय पहले अपनी नई कार एस-प्रेसो को लांच किया था, माना जा रहा है कि यह ऑल्टो और वैगन-आर के बीच का स्पेस भरेगी।


बात करें कीमत के हिसाब से मारुति ऑल्टो के10 का दाम वर्तमान में 3.61 लाख से शुरू होता है जो 4.4 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाता है। लेकिन पिछले साल आई कंपनी की एस-प्रेसो की बात करें,तब इसकी कीमत 3.70 लाख से लेकर 4.99 लाख तक जाती है, और यह ऑल्टो के10 से सिर्फ 9 हजार रुपये ही महंगी है। इसकारण अब ग्राहक ऑल्टो के10 छोड़कर नई एस-प्रेसो  की तरफ ही मूव करने वाले है। वहीं 800सीसी इंजन वाली बीएस6 ऑल्टो की प्राइस 2.95 लाख से 4.36 लाख के बीच है। वहीं एस-प्रेसो की कीमत 3.71 लाख से 4.99 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। 


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
मार्च में 120 साल की सबसे अधिक बारिश दिल्ली में इस साल मार्च सबसे ज्यादा बारिश वाला महीना साबित हुआ है। यह 120 साल में सर्वाधिक है। दिल्ली में शनिवार को सुबह और दोपहर हुई झमाझम बारिश के बाद सफदरजंग के मौसम केंद्र में 37 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे पूर्व 13 मार्च तक 64.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई थी। अब तक यहां मार्च में 101.9 मिमी बारिश हो चुकी है। इससे पहले 2015 के पूरे मार्च महीने में 97.4 मिमी वर्षा हुई थी। इस बार मार्च में14 दिनों में ही रिकॉर्ड बन चुका है।
दिल्ली में 20 तक पहुंचेगा 31 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अध्ययन में चौंकान्ने वाला खुलासा हुआ है। देश के 21 राज्यों के 52 जिलों में 5911 में से 104 गंभीर सांस रोगी कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। इनमें ज्यादात्तर मरीजों की आयु 50 वर्ष से ऊपर है और पुरूषों की संख्या अधिक है। 104 में से 39.2 फीसदी (40) संक्रमित मरीजों की कोई हिस्ट्री नहीं मिली है। न तो ये विदेश से आने वाले किसी व्यक्ति के संपर्क में आए हैं और न ही संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हैं। दरअसल मार्च के पहले सप्ताह में कोरोना वायरस को लेकर आईसीएमआर ने अपनी लैब में कुछ रैडम सैंपलिंग की थी, जिसमें एक हजार सैंपल की जांच के बाद एक भी पॉजीटिव केस नहीं मिला था। इसके बाद 20 मार्च को टेस्टिंग प्रक्रिया में बदलाव करते हुए अस्पतालों में भर्ती गंभीर श्वास रोगियों की जांच कराने के निर्देश दिए गए। 15 से 29 फरवरी तक की गई 965 गंभीर सांस रोगियोंं की जांच में से दो मरीज पॉजीटिव मिले लेकिन जब टेस्टिंग प्रक्रिया में बदलाव हुआ तो देश भर के अस्प्तालों में भर्ती 4946 सैंपल की जांच हुई जिसमें से 102 सैंपल पॉजीटिव मिले।
अध्ययन के अनुसार गुजरात से 792, तमिलनाडू से 577, महाराष्ट 553 और केरल से 502 गंभीर श्वास रोगियों के सैंपल जांचे गए थे।
Image