इजरायल: बहुमत से फिर चूके नेतन्याहू

 इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर बहुमत से चूक गए हैं। नेतन्याहू के नेतृत्व वाली लिकुद पार्टी को एग्जिट पोल में सबसे ज्यादा सीटें दी गई हैं। बता दें कि इजरायल में एक ही साल में तीसरी बार संसदीय चुनाव हुए हैं। गौर करने वाली बात है कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके सहयोगी दलों को 120 सदस्यीय संसद में बहुमत से महज दो सीटें कम, 59 सीटें मिल सकती हैं। चुनाव बाद सर्वेक्षण (एग्जिट पोल) में यह बात कही गई है। देश में एक साल से भी कम वक्त में सोमवार को तीसरी बार चुनाव हुआ जिसमें कुल 71 फीसदी लोगों ने मतदान किया। दरअसल, कई एग्जिट पोल में दावा किया गया कि नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुद पार्टी अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी मध्यमार्गी ब्लू एंड व्हाइट पार्टी से कहीं आगे चल रही है। नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं, लेकिन चुनाव से मिले संकेत बता रहे हैं कि उनका जनाधार कायम है। तीन टेलीविजन नेटवर्कों की ओर से जारी एग्जिट पोल में दावा किया गया कि लिकुद और इसके सहयोगी दलों को 60 सीटें मिल सकती हैं। अंतिम परिणाम बुधवार को आ सकते हैं।" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
इसी के अनुसार देश में गंभीर सांस रोगियों के 5911 में से 104 सैंपल पॉजीटिव मिले हैं। अध्ययन में इन मरीजों की आयु औसतन 44 से 63 वर्ष के बीच बताई गई है। वहीं 83.3 फीसदी मरीज पुरूष हैं।
मार्च में 120 साल की सबसे अधिक बारिश दिल्ली में इस साल मार्च सबसे ज्यादा बारिश वाला महीना साबित हुआ है। यह 120 साल में सर्वाधिक है। दिल्ली में शनिवार को सुबह और दोपहर हुई झमाझम बारिश के बाद सफदरजंग के मौसम केंद्र में 37 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे पूर्व 13 मार्च तक 64.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई थी। अब तक यहां मार्च में 101.9 मिमी बारिश हो चुकी है। इससे पहले 2015 के पूरे मार्च महीने में 97.4 मिमी वर्षा हुई थी। इस बार मार्च में14 दिनों में ही रिकॉर्ड बन चुका है।
कोरोनावायरस: दिल्ली मेट्रो से जामा मस्जिद भी गए थे इटली से आए संक्रमित पर्यटक!
Image
गोली से घायल हुए जामिया के छात्र को एम्स से छुट्टी दी गई
Image
दिल्ली में 20 तक पहुंचेगा 31 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान