कोरोना कहर- मास्क की कीमतों में 4 गुना तक इजाफा

चीन में फैले संक्रमित कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। अब तक अपने देश में इसके 18 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना का खौफ इतना है कि पैरंट्स बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। फेस मास्क की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मेडिकल दुकानों के स्टॉक खाली पड़ गए हैं। डिमांड बढ़ने के कारण इसके प्राइस में भी काफी तेजी आई है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 49 रुपये है और डिलिवरी में 4-5 दिन का वक्त लगेगा। ऐमजॉन पर यह उपलब्ध नहीं है। सर्जरी में इस्तेमाल किए जाने वाले मास्क की कीमत में 300 फीसदी से भी ज्यादा की तेजी आ गई है। जिस मास्क की कीमत 10 रुपये होती है, वह 40-50 रुपये में भी नहीं मिल रहा है। मास्क के अलावा सैनिटाइजर की कीमत में भी उछाल आया है।


जिन अस्पतालों में पहले से ज्यादा स्टॉक नहीं थे, वहां मेडिकल स्टॉफ को भी यह उपलब्ध नहीं हो रहा है। मास्क की बहुत बड़े पैमाने पर सप्लाई चीन से होती थी, लेकिन फिलहाल वहां से सप्लाई बंद है। लोकल मास्क प्रोड्यूसर जरूरत के हिसाब से मास्क बनाने में पिछड़ रहे हैं। मेडिकल एक्सपर्ट सलाह दे रहे हैं कि अगर आप हेल्दी हैं और कोई जरूरतमंद है, मसलन जिसे सर्दी जुकाम हो गया हो या मेडिकल स्टॉफ, जिसे इसकी ज्यादा जरूरत है तो बेहतर होगा कि आप जरूरतमंदों को पहले खरीदने दें, क्योंकि उन्हें इसकी जरूरत ज्यादा है। इसके अलावा साफ-सफाई बरतने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि इंफेक्शन से समस्या नहीं बढ़े। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड में कई विज्ञापनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि उनके ब्रैंड का मास्क कोरोना वायरस को फैलने से रोकता है। मेडिकल विशेषज्ञ हर किसी से अपील कर रहे हैं कि लगातार हाथ धोते रहें और खुद को इंफेक्शन से बचाएं। " alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
इसी के अनुसार देश में गंभीर सांस रोगियों के 5911 में से 104 सैंपल पॉजीटिव मिले हैं। अध्ययन में इन मरीजों की आयु औसतन 44 से 63 वर्ष के बीच बताई गई है। वहीं 83.3 फीसदी मरीज पुरूष हैं।
मार्च में 120 साल की सबसे अधिक बारिश दिल्ली में इस साल मार्च सबसे ज्यादा बारिश वाला महीना साबित हुआ है। यह 120 साल में सर्वाधिक है। दिल्ली में शनिवार को सुबह और दोपहर हुई झमाझम बारिश के बाद सफदरजंग के मौसम केंद्र में 37 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे पूर्व 13 मार्च तक 64.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई थी। अब तक यहां मार्च में 101.9 मिमी बारिश हो चुकी है। इससे पहले 2015 के पूरे मार्च महीने में 97.4 मिमी वर्षा हुई थी। इस बार मार्च में14 दिनों में ही रिकॉर्ड बन चुका है।
कोरोनावायरस: दिल्ली मेट्रो से जामा मस्जिद भी गए थे इटली से आए संक्रमित पर्यटक!
Image
गोली से घायल हुए जामिया के छात्र को एम्स से छुट्टी दी गई
Image
दिल्ली में 20 तक पहुंचेगा 31 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान